Education news from Samastipur:शिक्षक अभिभावक गोष्ठी के दौरान छात्रों की उपस्थिति पर जोर

प्रखंड के बीआरबी प्लस टू हाई अन्दौर में शनिवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता एचएम संजय कुमार ने की.

By PREM KUMAR | May 3, 2025 11:10 PM
an image

Education news from Samastipur:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के बीआरबी प्लस टू हाई अन्दौर में शनिवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता एचएम संजय कुमार ने की.संचालन डॉ..संजय कुमार सुमन ने किया.इस दौरान एचएम ने कहा कि विद्यालय में शैक्षिक माहौल स्थापित करने के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं व अवसंरचनाएं सरकारी स्तर से उपलब्ध कराई गई है.बावजूद छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत विद्यालय में उपस्थित नहीं होना एक चिंतनीय विषय है. जो छात्रों के भविष्य के लिए सुखद संकेत नहीं हैं.विद्यालय के शिक्षक शैक्षणिक कार्य के लिये निपुण व दक्ष हैं.इस दौरान अभिभावकों को वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, शिक्षक सदन, कंप्यूटर कक्ष, संगीत कक्ष, क्रीडा कक्ष, बालिका कॉमन रूम एवं कार्यालय का अवलोकन कराया गया.इस मौके पर डॉ. विजय कुमार, प्रिंस कुमार, रोहित रंजन, पूनम कुमारी, प्रशांत कुमार, दशरथ पाल, प्रशांत कुमार, परिमल कुमार, काशन फातमा,दिनेश चौधरी,सविता हेमंत कुमार राय, कविता देवी गुड़िया कुमारी कुसुम देवी अमृता देवी मौजूद थे.

बाबा केवल की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त

मोरवा : इंद्रवारा पंचायत के राजकीय मेला परिसर केवल धाम में स्थित बाबा केवल की मंदिर के दूसरे तल पर स्थापित मूर्ति को तोड़े जाने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात बिजली लाइन को बाधित कर रात्रि के अंधेरे में इस घटना को अंजाम दिया गया. शनिवार की सुबह जब लोग पूजा करने पहुंची तो माजरे का पता चला. मूर्ति क्षतिग्रस्त होने के कारण लोग तरह-तरह की आशंकाएं जाहिर कर रहे हैं. इस बाबत उमेश साहनी ने बताया कि यह किसी असामाजिक तत्वों की हरकत है. बाबा केवल की मूर्ति को तोड़ा जाना काफी दुखद है. प्रशासन के लोगों से भी इस बाबत गुहार लगाई गई है. मंदिर परिसर में लगाये गये सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की पड़ताल किये जाने की बात बताई जा रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version