Agriculture university news from Samastipur:पूसा : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, बिरौली के सत्रहवीं एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, लादा की पांचवीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, लादा में हुई. अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय ने शुभारम्भ किया. पिछले वर्ष के वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक के सुझावों एवं अनुपालन, प्रगति प्रतिवेदन व आगामी वर्ष की कार्य-योजना को डॉ. आरके तिवारी व डॉ. सुनिता कुशवाह ने प्रस्तुत किया. कुलपति डॉ. पाण्डेय ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र की पहुंच जिले के प्रत्येक पंचायतों तक होनी चाहिए. छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए छोटे-छोटे कृषि यंत्रों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग के लिए कार्यक्रम आयोजित करें. कुशल कारीगर एवं छोटे रोजगार करने वाले किसान एवं महिला किसानों को उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया जाये. किसानों को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करें निदेशक अनुसंधान डॉ. एके सिंह ने विश्वविद्यालय के माध्यम से विकसित प्रजातियों एवं तकनीकों तथा भविष्य की शोध गतिविधियों से अवगत कराया. निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ. मयंक राय ने केवीके के लिए बिंदुओं पर समान लक्ष्य निर्धारित करते हुए समग्र रुप से कार्य करने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें