NEET (UG) Exam :केंद्र पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मिलेगा प्रवेश

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट (यूजी) परीक्षा का आयोजन 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. सभी सात केंद्रों पर प्रवेश पत्र देखने के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा

By PREM KUMAR | May 3, 2025 11:25 PM
an image

NEET (UG) Exam :समस्तीपुर : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट (यूजी) परीक्षा का आयोजन 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. सभी सात केंद्रों पर प्रवेश पत्र देखने के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षार्थी को पासपोर्ट आकार के दो फोटो भी लाने होंगे. ओएमआर पत्रक में उत्तर चिन्हित करने के लिए काले रंग का बॉल प्वाइंट पेन लाना होगा. ओएमआर उत्तर पत्रक रिक्त छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. केंद्र पर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक प्रवेश मिलेगा. प्रवेश पत्र की रंगीन प्रिंटआउट ले जानी होगी ताकि फोटो स्पष्ट हो सके. आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट में से कोई एक ले जाना होगा. पीने का पानी पारदर्शी बोतल में ले जाना होगा. मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित है. हल्के रंग के कपड़े पहनकर जाना होगा. साइंटिफिक फिजिक्स के निदेशक नीरज भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष नीट 2025 में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गये हैं. भौतिकी, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, और वनस्पति विज्ञान विषयों से कुल 180 प्रश्न होंगे.

– प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर करायी जायेगी वीडियोग्राफी

– बायोमेट्रिक से ही दिया जायेगा प्रवेश

संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सभी परीक्षार्थियों को बिना किसी असुविधा के परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिलना चाहिए. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी तथा बायोमेट्रिक से ही प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र एवं ओएमआर शीट तथा उसकी कार्बन कॉपी वीक्षक को सौंपनी होगी. शहर के आरएसबी इंटर स्कूल, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर, प्लस टू तिरहुत एकेडमी,आरएनएआर काॅलेज, बीआरबी कॉलेज, समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर व केंद्रीय विद्यालय रेलवे काॅलोनी को केंद्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version