NEET (UG) Exam :समस्तीपुर : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट (यूजी) परीक्षा का आयोजन 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. सभी सात केंद्रों पर प्रवेश पत्र देखने के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षार्थी को पासपोर्ट आकार के दो फोटो भी लाने होंगे. ओएमआर पत्रक में उत्तर चिन्हित करने के लिए काले रंग का बॉल प्वाइंट पेन लाना होगा. ओएमआर उत्तर पत्रक रिक्त छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. केंद्र पर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक प्रवेश मिलेगा. प्रवेश पत्र की रंगीन प्रिंटआउट ले जानी होगी ताकि फोटो स्पष्ट हो सके. आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट में से कोई एक ले जाना होगा. पीने का पानी पारदर्शी बोतल में ले जाना होगा. मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित है. हल्के रंग के कपड़े पहनकर जाना होगा. साइंटिफिक फिजिक्स के निदेशक नीरज भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष नीट 2025 में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गये हैं. भौतिकी, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, और वनस्पति विज्ञान विषयों से कुल 180 प्रश्न होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें