समस्तीपुर. शहर के मोहनपुर रोड स्थित शांति बिहार मोहल्ला में भूमि विवाद के चलते कतिपय लोगों ने सोमवार को एक किराएदार के व्यवसायिक प्रतिष्ठान में तोड़फोड किया. इस दौरान विरोध करने पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान में कर्मी व महिला के साथ मारपीट भी किया. इस बाबत पीड़ित किराएदार विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथी निवासी बंधु प्रसाद ने बताया कि वह पिछले सात साल से किराए पर जमीन लेकर जेनरेटर चलाते हैं. जमीन मालिक द्वारा उक्त जमीन को खाली करने का दबाब बनाया जा रहा था. उन्होंने जमीन मालिक को जमीन खाली करने से पहले एडवांस के तौर पर दिए गए रुपये और कुछ समय मांगा था. इसी बीच यह घटना हो गयी. उन्होंने जमीन मालिक पर आरोप लगाया. वहीं दूसरी ओर जमीन मालिक काशीपुर वार्ड 34 के मधु कुमारी ने किराएदार बंधु प्रसाद के द्वारा जबरन उनकी जमीन पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में स्थानीय नगर पुलिस से इसकी शिकायत भी की है.
संबंधित खबर
और खबरें