Samastipur News:कल्याणपुर की 29 एएनएम से स्पष्टीकरण
इसमें कल्याणपुर पीएससी से संबंध 29 एएनएम से जीरो काउंसलिंग दर्शाने पर पीएचसी प्रभारी में स्पष्टीकरण मांगा है.
By Ankur kumar | June 5, 2025 6:16 PM
Samastipur News:कल्याणपुर : प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोर्टल के माध्यम से काउंसलिंग कराई जाती है. इसमें कल्याणपुर पीएससी से संबंध 29 एएनएम से जीरो काउंसलिंग दर्शाने पर पीएचसी प्रभारी में स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं होने की स्थिति में निर्धारित तिथि का वेतन काटने की बात कही है. पीएचसी प्रभारी डॉ हैदर का बताना है कि माध्यम से कई प्रकार की योजना चला कर उनकी मॉनिटरिंग की जाती है. ताकि मरीजों को मिलने वाली सुविधा में पारदर्शिता बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .