Samastipur : पर्यवेक्षण नहीं करने वाले एएनएम से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण : बीडीओ

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में बीडीओ रवीश कुमार रवि की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | July 24, 2025 4:41 PM
an image

पूसा . प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में बीडीओ रवीश कुमार रवि की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन पखवाड़ा, स्टाॅप डायरिया एवं एनीमियामुक्त भारत कार्यक्रम के संचालन के लिए प्रखंड टास्क फोर्स के सदस्यों ने हिस्सा लिया: पूर्ण टीकाकरण में कम उपलब्धि वाले स्वास्थ्य उप केंद्र बिशनपुर बथुआ, कोआरी, धर्मागतपुर बथुआ, महमदा एवं बिरौली के सभी टीकाकरण सत्रों का सघन पर्यवेक्षण करने निर्णय लिया गया. लगातार कम प्रर्दशन वाले एएनएम को चिन्हित कर स्पष्टीकरण पूछने का आदेश बीडीओ ने दिया. हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर ठहरा गोपालपुर और मोरसंड के स्टाॅफ नर्स विनोद जागीर की लापरवाही को गम्भीरता से लिया गया. स्टाॅप डायरिया अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष वाले घरों में एक पैकेट ओआरएस एवं 14 जिंक की गोली का वितरण किया जाना है. परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत लक्ष्य प्राप्त के लिए आशा, सेविका, जीविका और आमजन का सहयोग की अपील की गई. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्तर से सहयोग लेने का निर्णय लिया गया. आरआई नोडल डॉ आदित्य कुमार, जीविका बीपीएम इन्द्रा कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब, मो. एहसान खान, मो. शमीम असगर, सीमा कुमारी, ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, जयशंकर उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version