Storm, rain and hailstorm in Samastipur:समस्तीपुर : जिले में गुरुवार की रात आयी आंधी, पानी व ओलावृष्टि से व्यापक क्षति पहुंची है. आम, लीची, गेहूं, मक्का, केला व सब्जी की फसल को क्षति पहुंची है. हालांकि बारिश के पानी कई फसलों को लाभ भी पहुंचा है. किसानों के खेतों लगी व काटकर रखी गयी गेहूं की फसल को क्षति पहुंचा है. वहीं आंधी के कारण मक्का की फसल गिरने के भी काफी क्षति पहुंची है. ओलावृष्टि व आंधी के कारण आम व लीची के फलों को बहुत क्षति पहुंची है. कई जगह बिजली के पोल व तार पर पेड़ गिरने से घंटों बिजली बाधित रही.
संबंधित खबर
और खबरें