Samastipur News:चुनाव परिणाम आते ही विजेताओं के खिले चेहरे

प्रखंड के मंगलगढ़ वार्ड 10 में 9 जुलाई को हुए उप चुनाव का परिणाम आते ही विजेताओं के चेहरे खिल उठे.

By ABHAY KUMAR | July 11, 2025 6:06 PM
an image

Samastipur News: हसनपुर : प्रखंड के मंगलगढ़ वार्ड 10 में 9 जुलाई को हुए उप चुनाव का परिणाम आते ही विजेताओं के चेहरे खिल उठे. वार्ड सदस्य पद के लिए मो. नसीम अख्तर ने सफलता पायी है. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि हुए मतगणना के पश्चात नसीम ने 18 मतों से जीत हासिल की. नसीम अख्तर को 154 मत प्राप्त हुए. वहीं रमन कुमार झा को 136 मत व राजेश कुमार रजक को 23 मत प्राप्त हुए. बता दें कि प्रखंड के विभिन्न पंचायत के सात वार्डों में उपचुनाव होना था. इसमें तीन वार्ड सदस्य पद व चार पंच पद के लिए उपचुनाव शामिल थे. इसमें दो जगह पर वार्ड सदस्य व चार जगह पर पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए. ज्ञात हो कि मंगलगढ़ के वार्ड 10 से मो. नसीम अख्तर चुनावी प्रक्रिया के बाद जीत हासिल की. नयानगर के वार्ड संख्या 7 में विकास कुमार सिंह वार्ड सदस्य पद पर व सकरपुरा के वार्ड संख्या 4 में कविता कुमारी ने वार्ड सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई. इसी तरह प्रखंड के मंगलगढ़ पंचायत के वार्ड संख्या दो में बबीता देवी, दूधपुरा के वार्ड संख्या दो में भिखो दास, हसनपुर के वार्ड संख्या दो पानो देवी व सकरपुरा के वार्ड संख्या चार में अशोक शर्मा पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए. मंगलगढ़ वार्ड संख्या 10 से वार्ड सदस्य पद पर विजय हुए. नसीम अख्तर को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को प्रमाण पत्र सौंपा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version