Samastipur : फर्जी मतदाता भी डाल रहे थे वोट, जांच में हो रहे खुलासे

प्रखंड क्षेत्र में मतदाता के गहन पुनरीक्षण का जब काम गति पकड़ा तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आने लगे हैं.

By Ankur kumar | July 17, 2025 7:08 PM
an image

मोरवा . प्रखंड क्षेत्र में मतदाता के गहन पुनरीक्षण का जब काम गति पकड़ा तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आने लगे हैं. सैकड़ों फर्जी वोटर और मृत मतदाताओं के नाम आज भी मतदाता सूची में शामिल हैं. ताजा मामला मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान आया. अधिकांश बूथों पर मतदाता सूची की ऑनलाइन प्रक्रिया पर जांच की गई तो मालूम हुआ कि सैकड़ों फर्जी मतदाता वोटर लिस्ट में बने हैं. बरसों पहले घर बार छोड़ चुके वोटर भी यहां वोट गिरा रहे हैं. मृत मतदाता भी मतदान करते नजर आ रहे हैं. छानबीन के दौरान मोरवा विधानसभा क्षेत्र 135 के मतदाता सर्वेक्षण में बहुत सारे फर्जी मतदाता मिल रहे हैं. यह खुलासा इंद्रवाड़ा, ररियाही, बाजीतपुर, निकसपुर, गुनाई बसही, हरपुर भिंडी, सारंगपुर पूर्वी, सारंगपुर पश्चिमी, केशोनारायणपुर, धर्मपुर बांदे आदि पंचायतों के मतदाता सर्वेक्षण में हुआ है. बताया जाता है कि गुरुवार को इन्द्रवारा में आयोजित मतदाता सर्वेक्षण में मतदान केन्द्र संख्या 225 पर कुल 875 मतदाताओं में 755 मतदाताओं का ही सर्वेक्षण हो सका है. वर्षों पूर्व मृत हुए कुल 14 मृत मतदाताओं को भी मतदाता सूची में दर्ज होने की बात बताई जा रही है. वहीं कुल 9 मतदाताओं का दो बार मतदाता सूची में नाम शामिल हैं. जबकि इस मतदान केन्द्र पर 80 मतदाता के पूरी तरह फर्जी होने की बात बताई जा रही है. जिनका इस मतदान केंद्र के अंतर्गत कोई अतापता नहीं है. इस प्रकार 103 मतदाता के संबंध में कोई ठोस साक्ष्य नहीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version