Samastipur News:परिजनों ने की प्रेमी युगल की पिटाई

प्रखंड क्षेत्र के एक बाजार स्थित होटल से बाहर निकल रहे प्रेमी युगल को परिजनों ने पिटाई कर दी

By PREM KUMAR | July 12, 2025 10:39 PM
an image

Samastipur News:विभूतिपुर . प्रखंड क्षेत्र के एक बाजार स्थित होटल से बाहर निकल रहे प्रेमी युगल को परिजनों ने पिटाई कर दी.बताया जाता है कि एक प्रेमी युगल गांव से निकलकर चुपचाप एक होटल में जा पहुंचा.इसकी भनक परिजनों को लग गयी. परिजनों ने चिन्हित होटल के गेट की घेराबंदी कर ली. प्रेमी युगल होटल से बाहर निकले कि लड़की के परिजनों ने दोनों की धुनाई कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो होटल से बाहर निकलते समय जब लोगों ने पूछा कि दोनों होटल में क्या कर रहे थे, तो जवाब मिला – “हम तो बस खाना खाने आए थे. ” लेकिन परिजनों को यह बात हजम नहीं हुई. इसके बाद जो हुआ, वो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया. घटना की भनक लगते ही आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए. कई लोगों ने मोबाइल कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. कुछ समझदार लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वहां से अपने घर भेज दिया. होटल के आसपास अब भी लोग यही चर्चा कर रहे हैं कि आखिर इस “खाना खाने ” की आड़ में क्या हो रहा था. इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष एके कश्यप ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version