Agriculture university news from Samastipur:किसानों ने वीडियो फिल्म से सीखा मृदा प्रबंधन की तकनीक

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के सहयोग से वैशाली जिला में कृषि ज्ञान वाहन का सफलतापूर्ण परिचालन किया गया.

By PREM KUMAR | May 4, 2025 10:53 PM
an image

Agriculture university news from Samastipur:पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के सहयोग से वैशाली जिला में कृषि ज्ञान वाहन का सफलतापूर्ण परिचालन किया गया. इस वाहन के तहत किसानों को खेतों में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए आधुनिक कृषि ज्ञान और तकनीकी सहायता मुहैया कराई गई. वाहन ने दो प्रखंड लालगंज और हाजीपुर के तीन पंचायत में पहुंच कर करीब 120 किसानों को कृषि तकनीकों से लाभान्वित किया. इसकी मदद से किसानों को कृषि विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिक के द्वारा कृषि उपकरणों की जानकारी दी गई. विशेषज्ञों ने इस वाहन की विशेषता के बारे में किसानों को बताया. कैसे यह वाहन किसानों को फसल उगाने से लेकर, रोग नियंत्रण बीज चयन, पानी की बचत और मृदा प्रबंधन के बारे में वीडियो फिल्म के माध्यम से जानकारी देंगे. जिससे किसानों के उत्पादन में वृद्धि होगी और उनकी आय में सुधार आयेगा. किसानों ने इस परियोजना को लेकर उत्साह व्यक्त किया. इस तरह की सुविधाओं की कमी को महसूस करते हुए इसे एक बड़ा कदम बताया. कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए इसे कृषि विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे ज्ञानवर्धक प्रयास न केवल कृषि को लाभकारी बनायेंगे, बल्कि किसानों को आत्मनिर्भर भी बनायेंगे.

परिजनों से मिलकर जन सुराज जिलाध्यक्ष ने दी सांत्वना

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की सिवैसिंहपुर पंचायत के बलथारा के नारायण राय के परिजनों से रविवार को जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकपूर सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान घटना की जानकारी लेते हुए शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी. बताते चलें कि नारायण राय की मौत बीते दिनों दरभंगा में सड़क दुर्घटना में हो गई थी. इस मौके पर मनोज कुमार, विजय कुमार, सरोज कुमार, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version