मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के बाजितपुर करनैल पंचायत के चकभेली में हुए पप्पू कुमार रजक की हत्या के मामले में उसके पिता जगन्नाथ रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि हत्या की घटना के बाद लगातार पुलिस उसे ढूंढ रही थी. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए उस लोहे की खंती को बरामद कर लिया है. जिससे उसकी हत्या हुई थी. पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी आरोपी अपनी पुत्री की हत्या कर चुका है. बताते चलें कि सोमवार को जगन्नाथ रजक ने अपने ही बेटे पप्पू कुमार रजक की सोये अवस्था में लोहे की खंती से हत्या कर दी थी. मृतका की पत्नी सपना कुमारी द्वारा सास-ससुर को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके आलोक में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहले बेटे ने उसे मारा था. उसके बाद उसने उसे पर प्रहार किया. जिससे उसकी मौत हो गई. उधर, घटना के बाद से मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं गांव के लोग इस घटना को लेकर आश्चर्य में हैं कि आखिर किस तरह से कोई पिता अपने ही पुत्र की हत्या कर सकता है. बहरहाल जो भी हो अब लोगों की निगाहें मृत युवक को न्याय दिलाने के लिए पुलिस पर आ टिकी है.
संबंधित खबर
और खबरें