कल्याणपुर . थाना क्षेत्र से गुजरने वाले समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ स्थित बाघमारा पुल के समीप सोमवार को तेज रफ्तार कार व ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इसमें ऑटो सवार पिता-पुत्र जख्मी हो गये. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में पिता की मौत हो गई है. पुत्र की गंभीर अवस्था में इलाज जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जटमलपुर की ओर जा रहे ऑटो को पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया. जिससे पुल के साइड में लगे रेलिंग को तोड़ते हुए दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गया. इसमें घटना स्थल पर ही पिता का मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल किशोर को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में ले जाया गया है. मृतक की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुढवा पंचायत के वार्ड चार नीम चकहैदर गांव के बतहु राय के पुत्र दिनेश राय व जख्मी पुत्र शिवम कुमार उर्फ बोलबम के रूप में हुई है. आक्रोशित लोगों ने बाघमारा पुल के समीप बीच सड़क पर शव रखकर कर सड़क जाम कर दिया. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर पहुंचे कल्याणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, एसआई लल्लू प्रसाद मल्लहा, एएसआई हरेंद्र तिवारी ने बरहेता पंचायत के मुखिया जन्मेजय ठाकुर, कुढवा पंचायत के मुखिया किरण कुमारी का नेतृत्व कर रहे पति अरुण कुमार बाबा, उप मुखिया धर्मेंद्र राय के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझाते हुए सड़क जाम को समाप्त कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. मृतक के लिए को मुख्यमंत्री पारिवारकी लाभ योजना की सहायता राशि बीडीओ देवेंद्र कुमार के द्वारा देने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें