Samastipur News: कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव में फंदे से झूलती मिली मां-बेटी की लाश के मामले में हत्या की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. मृतका के पिता ने इसमें दामाद, समधी व समधन को भी आरोपित किया है. मृतका के पिता का बताना है कि दो वर्षों से समाधी सुनील सहनी, समधन इंदू देवी व दामाद रोशन सहनी दो लाख रुपए, बाइक, दो भर की सिकरी की मांग कर रहे थे. इसके लिए कई बार मोहलत लेकर मांग पूरा करने का आश्वासन दिया था. इसी बीच पुत्र के मोबाइल पर बहन की हत्या कर दिये जाने की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर पहुंच कर पुलिस को फोन कर सूचित किया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा का बताना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. घटना की जांच की जा रही है. बताते चलें कि मनियारपुर गांव निवासी रोशन सहनी की पत्नी सुमन कुमारी व 8 वर्षीय पुत्री आराध्या की लाश उसके घर से फंदे से झूलता हुआ देखा गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भूमि व आपसी विवाद में 11 लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घायलों की पहचान ध्रुवगामा गांव निवासी जितेंद्र दास, रितेश कुमार, विकाश कुमार, बिपत देवी, वैद्यनाथ दास, गोविंद कुमार व सिंघिया के पंकज कुमार, विदासी कुमारी, झहुरी के जयकरण सहनी, हरिहरपुर के कुनमुन देवी के रुप में बतायी गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा हैदर ने बताया कि दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें