Samastipur News:किशोर के अपहरण को लेकर मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बीते शनिवार की देर शाम तीन बाइक पर सवार छः की संख्या में अपराधियों द्वारा किशोर को अगवा करने का मामला सामने आया है.

By PREM KUMAR | May 4, 2025 11:08 PM
an image

Samastipur News:कल्याणपुर : बीते शनिवार की देर शाम तीन बाइक पर सवार छः की संख्या में अपराधियों द्वारा किशोर को अगवा करने का मामला सामने आया है. मामले में अपहृत किशोर की मां शुचिता झा ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि पूर्व में पुत्री का अपहरण कर लिया गया था. जिसे रिमांड होम बेगूसराय में रखा गया है. जिसको लेकर पूर्व से मामला चल रहा है. इसी बीच पुत्र को घर से जबरन उठा कर बाइक से लेकर चले गये. आरोपितों में भागीरथपुर, शिवनन्दनपुर व हरिहरपुर के पांच लोगों को आरोपित किया गया है. पीड़ित की मां पुत्र के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रही है. डीएसपी विजय महतो का बताना है कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ किशोर को बरामद कर लिया जायेगा.

गोलीकांड व शराबकांड में मामले में दो गिरफ्तार, जेल

जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version