Samastipur News:कल्याणपुर : बीते शनिवार की देर शाम तीन बाइक पर सवार छः की संख्या में अपराधियों द्वारा किशोर को अगवा करने का मामला सामने आया है. मामले में अपहृत किशोर की मां शुचिता झा ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि पूर्व में पुत्री का अपहरण कर लिया गया था. जिसे रिमांड होम बेगूसराय में रखा गया है. जिसको लेकर पूर्व से मामला चल रहा है. इसी बीच पुत्र को घर से जबरन उठा कर बाइक से लेकर चले गये. आरोपितों में भागीरथपुर, शिवनन्दनपुर व हरिहरपुर के पांच लोगों को आरोपित किया गया है. पीड़ित की मां पुत्र के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रही है. डीएसपी विजय महतो का बताना है कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ किशोर को बरामद कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें