Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित इन्कम टैक्स आफिस के समीप शनिवार को पुलिस वाहन से हुई दुर्घटना के बाद सड़क जाम कर पुलिस कर्मियों से नोंकझोंक और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करने वाले तीन बालकों को पुलिस ने निरुद्ध किया. वहीं एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. निरुद्ध किए गए तीनों बालक शहर के आजाद चौक बीएड कालेज और अमीर गंज मोहल्ला का रहने वाला बताया गया है. वहीं गिरफ्तार आरोपित की पहचान मुफस्सिल थाना के अमीरगंज मोहल्ला के चंदा पासवान के पुत्र बादल कुमार के रुप में हुई है. इधर, घटना के संबंध में नगर थाना के दारोगा महानंद सोरेन ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें 8 नामजद सहित 50 से 60 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. आरोपितों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी जीप को क्षतिग्रस्त कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और चोरी करने के आरोप में बीएनएस की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार दोपहर नगर थाना के एक सरकारी पुलिस जीप पर अभियुक्त को लेकर दुधपुरा स्थित मंडल कारा पहुंचा. वहां अभियुक्त को जेल में जमा करने के बाद सुरक्षा कर्मियों के साथ पुलिस जीप से नगर थाना की ओर आ रहा था. –
संबंधित खबर
और खबरें