Crime news from Samastipur:प्रेम ब्रहण्डा में फायरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज
थाना के प्रेम ब्रहण्डा गांव में मंगलवार की शाम बदमाशों द्वारा कथित फायरिंग मामले में पुलिस ने बिनोद महतो के आवेदन पर तीन बदमाश को नामजद किया है.
By PREM KUMAR | April 24, 2025 12:05 AM
Crime news from Samastipur:उजियारपुर : थाना के प्रेम ब्रहण्डा गांव में मंगलवार की शाम बदमाशों द्वारा कथित फायरिंग मामले में पुलिस ने बिनोद महतो के आवेदन पर तीन बदमाश को नामजद किया है. वहीं एक सोशल मीडिया पर एक वर्ष पूर्व का एक वीडियो क्लीप के वायरल करने को लेकर पुलिस ने आवेदक पर कई सवाल खड़ा करते हुए अनुसंधान में सहयोग की जगह बाधा बताते हुए उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि आवेदक द्वारा घटना मंगलवार की शाम में होना बताया जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बर्ष पूर्व का एक वारदात का वीडियो क्लीप पुलिस को नही देकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मतलब प्रथम दृष्टया यही है कि उनके द्वारा पुलिस को अनुसंधान में सहयोग नही करने की नीयत है. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
विभूतिपुर : स्थानीय थाने में फर्दबयान के 1 महीने बाद पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. हरिद्वार में थाना क्षेत्र के डिस्टर्ब का निवासी राम प्रताप पासवान ने कहा है कि 14 मार्च को रात होली खेलकर सोने चला गया. मां देवकी देवी घर पर ही बैठी हुई थी. तभी डीह टभका पांच लोग गालीगलौज करने लगे. मना करने पर खंती लेकर जान के मरने के नियत से सर पर हमला कर दिया. आवाज सुनकर भाभी रंजू देवी, एवं संजू देवी एवं अपनी मां को बचाने के लिए गये. उन लोगों पर भी हमला कर जख्मी कर दिया. मां जमीन पर खून से लटपट बेहोश अवस्था में पड़ी हुई थी. थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
सड़क हादसा में युवक जख्मी
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के भूतहा चौक के समीप मंगलवार की रात सड़क हादसे में एक अज्ञात युवक जख्मी हो गया. अज्ञात वाहन ठोकर मारते हुए फरार हो गया. जिसे लावारिस अवस्था में स्थानीय लोगों ने देखा तो एंबुलेंस मंगा कर प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. युवक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के रजवाड़ा निवासी स्व. राजेंद्र झा के 40 वर्षीय पुत्र ललन झा के रूप में की गयी है. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .