शॉर्ट-सर्किट से बिजली के खंभे पर लगी आग, अफरातफरी

शहर के कचहरी रोड में गुरुवार को अचानक शॉर्ट शर्किट से बिजली के पोल में आग लग गयी.

By DIGVIJAY SINGH | April 24, 2025 10:42 PM
an image

समस्तीपुर . शहर के कचहरी रोड में गुरूवार को अचानक शॉर्ट शर्किट से बिजली के पोल में आग लग गयी. देखते ही देखते तेज आग की लपटें निकालने लगीं. आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई. इसी दौरान किसी ने बिजली कंपनी को सूचित किया, जिससे बिजली सप्लाई ठप कर दी गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन दल को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने कुछ देर बाद आग को बुझा लिया. इधर बिजली कंपनी फाल्ट हुए बिजली केबल की मरम्मत शुरू कर दी. इस दौरान करीब दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. इधर, लोगों ने बताया कि बिजली चोरी के नाम पर एल्युमिनियम के तारों को निकाल कर केबल डाली गई. यह केबल इतनी घटिया है कि आए दिन बिजली के खंबों पर आग लग रही है. भीषण गर्मी से परेशान लोगों की परेशानी घंटे बिजली गुल रहने से अधिक बढ़ गई है. शहर में पिछले एक सप्ताह से बिजली जाने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. बिजली गुल होने का कारण खंबों पर लगी केबल में आग लगना बताया जा रहा है. गर्मी व लोड बढ़ने से केबल में आग लग रही है. इसका खमियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है. हालत यह हो गए है कि बिजली कब आयेगी और कब जायेगी कहना मुश्किल है. दिन के साथ ही रात में भी घंटों बिजली गुल रहने लगी है. केबल जलने पर बिजली बंद कर दी जाती है और बिजली की केबल को अस्थाई रूप से जोड़ने तक बिजली बंद रहती है. इसके बाद केबल की मरम्मत करने के नाम पर भी घंटे बिजली बंद की जाती है. इस समय पारा आसमान छू रहा है और भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. ऐसे में बिजली नहीं होने से लोग परेशान हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version