Home बिहार समस्तीपुर जमीन विवाद में गोलीबारी, अस्पताल में भर्ती

जमीन विवाद में गोलीबारी, अस्पताल में भर्ती

0
जमीन विवाद में गोलीबारी, अस्पताल में भर्ती

मोरवा. हलई थाना क्षेत्र की दरबा पंचायत में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. एक शख्स को गोली लगी, जिसे इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर किया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मथुरापुर दरबा में जमीन विवाद को लेकर एक की ओर से फायरिंग की गई ,जो की धर्मेंद्र कुमार यादव के पैर में लगा, वह वहीं गिर गया. उसके बाद उसके पिता की बेरहमी से पिटाई की गई. घायलों को पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से समस्तीपुर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची हलई थाना की पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की. थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार के सिंह के मुताबिक आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज का कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version