Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के बाजीतपुर करनैल में बैठक हुई. इसमें सीएचओ, पंचायत सचिव, एएनएम, किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक, सरपंच, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं वार्ड मेंबर ने जीपीपीएफ की सदस्यता ग्रहण की. अध्यक्षता मुखिया पति पंकज कुमार ने की. इसमें सुबोध कुमार ने कालाजार व फाइलेरिया पर विशेष चर्चा की. फाइलेरिया से बचाव के साथ मरीजों की देखभाल के लिए एमएमडीपी किट के प्रयोग की जानकारी दी गई. बताया गया कि साल में एक बार सरकार फाइलेरिया के लिए विशेष अभियान चलाकर घर-घर दवा देती है. उन्होंने उपस्थिति सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लोगों से स्वास्थ्यकर्मी के समक्ष ही दवा का सेवन करने का अनुरोध करें. उन्होंने बताया कि यह बीमारी एक मच्छर के काटने से होती है. जिसका लक्षण दिखने में कई वर्ष लग जाते हैं. लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए साल में एक बार दी जाने वाली दवा का सेवन निश्चित रूप से करना चाहिए. मुखिया पति ने बताया कि इसी दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए पंचायत भवन पर ही कार्यपालक सहायक द्वारा आवेदन कर दिया जायेगा. इससे लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा. पंचायत स्तर पर स्वच्छता व पंचायत के विकास के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. मौके पर अभिमन्यु कुमार, किरण कुमारी, उर्मिला कुमारी, रेणु कुमारी, गीता कुमारी, शांति देवी, ज्योति देवी, प्रियंका देवी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें