Samastipur News:विद्यापतिनगर : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच 122 बी नवनिर्मित सड़क दुघर्टनाओं का कारण बनी है. संकीर्ण व जर्जर सड़क का चौड़ीकरण वाहनों के अमानक रफ्तार से मौत का कारण बनी है. इस सड़क पर रोज व रोज छोटी बड़ी दुर्घटनाएं आम हो गयी हैं. रफ्तार की कहर का कोहराम हमेशा फिंजा में रहता है. बीते रविवार की संध्या थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी कैलाश राय के पुत्र पूर्व पंसस टेम्पू राय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए. बताया जाता है कि वे बढ़ौना से वापस घर बाइक से जा रहे थे. इस दौरान खनुआ पेट्रोल पंप के करीब एनएच 122 बी पर विपरीत दिशा से रफ्तार में आ रही स्कार्पियो ने ठोकर मार दिया. इससे वे घायल हो गये. प्राथमिक चिकित्सा के क्रम में उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें