Samastipur News:समस्तीपुर : मथुरापुर स्थित गजराज पैलेस में लोजपा संस्थापक स्व. रामविलास पासवान की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता पशुप्रेमी महेंद्र प्रधान ने की. संचालन लोजपा के पूर्व जिला प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज ने किया. उपस्थित लोगों ने पद्म भूषण स्व. पासवान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कार्य को याद किया. संबोधित करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि रामविलास पासवान बचपन से ही संघर्षरत रहे. सड़क से लेकर सदन तक दलितों, पिछड़ों, किसान-मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी. अपना सम्पूर्ण जीवन गरीबों एवं वंचितों के कल्याण के लिए कार्य करने में लगा दिया. पशुपालक संघ के संस्थापक अध्यक्ष बैजनाथ चौधरी, शंकर प्रसाद साह, नागेंद्र श्रीवास्तव, रामविशेष राय, विवेक कुमार, प्रभात पासवान, अशोक पासवान, बबलू साह, सज्जाद खान, राजन साह आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें