Samastipur: गरीब रथ सहित चार ट्रेनों का बदलेगा टर्मिनल

12203/4 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस सहित चार टर्मिनल ट्रेनों का टर्मिनल जल्द बदल जायेगा.

By RANJEET THAKUR | June 16, 2025 6:02 PM
feature

समस्तीपुर . 12203/4 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस सहित चार टर्मिनल ट्रेनों का टर्मिनल जल्द बदल जायेगा. नॉर्दर्न रेलवे ने इसके लिए संभावित तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है. यह ट्रेन अब नई दिल्ली स्टेशन नहीं जायेगी. जिन ट्रेनों को उसमें शामिल किया गया है इसमें 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस के नया टर्मिनल दिल्ली में 14:10 बजे प्रस्थान का समय दिया गया है. जबकि 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस का नया टर्मिनल दिल्ली होगा. जहां प्रस्थान का समय 11.5 होगा. इसके अलावा 1 2523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस का टर्मिनल बदल के नई दिल्ली से आनंद विहार टर्मिनल किया जा रहा है. आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन 11:55 में पहुंचेगी. जबकि 12524 नई दिल्ली एनजेपी ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से दिन के 15:20 में रवाना होगी. जल्दी इसके परिचालन की नई तिथि घोषित होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version