Samastipur News:क्राइम कंट्रोल व पेशेवर अपराध को रोकने के लिए जुटाएं मजबूत साक्ष्य

दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) स्वप्ना मेश्राम मंगलवार को समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया.

By PREM KUMAR | March 18, 2025 10:43 PM
an image

समस्तीपुर: दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) स्वप्ना मेश्राम मंगलवार को समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में क्राइम, लेखा समेत प्रत्येक शाखा- प्रशाखा में बारी बारी से कामकाज और अभिलेखों के रख रखाव की पड़ताल की. इसके उपरांत डीआइजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अशोक मिश्रा समेत जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ काम काज की समीक्षा की. इस दौरान डीआइजी ने कांडों के निष्पादन और लंबित मामलों को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा फाइलों की अद्यतन स्थिति, लंबित कांडों की स्थिति, अपराधियों की धरपकड़, कुर्की, यूडी केस, फाइल रजिस्टर के संधारण, कांडों के अनुसंधान, निष्पादन, बुझारक आदि बिंदुओं की पड़ताल की. मेजर हेड घटनाएं हत्या, डकैती, लूट व उनके उद्भेदन की स्थिति तथा उद्भेदन के उपरांत जुटाये गए साक्ष्य की जानकारी ली. पुलिस पदाधिकारियों को कांडों के गुणवत्तापूर्ण पार्यवेक्षण के लिए कहा.

– डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों के अनुसंधान व पर्यवेक्षण में त्वरित कार्रवाई का दिया निर्देश

– दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक स्वप्ना मेश्राम ने एसपी कार्यालय का किया निरीक्षण, पुलिस पदाधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

उन्होंने कहा कि पुलिस का काम काज लोगों को दिखना चाहिए. इससे जनमानस में सुरक्षा की भावना बढ़ेंगी. वहीं अपराधियों पर अपराध का भय आएगा. इससे पूर्व समाहरणालय परिसर में पुलिस कर्मियों ने डीआइजी को गार्ड आफ ऑनर दिया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी कृष्ण कुमार दिवाकर, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पाण्डेय, सदर डीएसपी टू विजय महतो, दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, पटोरी डीएसपी वीरेन्द्र कुमार, रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी, प्रचारी प्रवर सुनील कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version