Love affair in Samastipur:शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध में गौतम ने किया था सुसाइड

27 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार की गुरुवार को संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत मामले में पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By PREM KUMAR | April 26, 2025 10:50 PM
an image

Love affair in Samastipur:समस्तीपुर: कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव के महेश्वर राय के 27 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार की गुरुवार को संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत मामले में पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसकी पहचान पूसा थानाक्षेत्र के मोरसंड गांव के विनोद राम की पत्नी शीला देवी के रूप में बताई गई है. शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एएसपी संजय पाण्डेय के मामले का पर्दाफाश किया. एएसपी ने बताया कि मृतक गौतम कुमार का उक्त महिला के बीच प्रेम संबंध था. पिछले दो साल से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. जबकि, दोनों पहले से शादीशुदा है.

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार, कड़ाई से की पूछताछ तो उगल दिये सभी राज

गिरफ्तार महिला की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त साड़ी का टुकड़ा किया बरामद

शीला ने गौतम के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और उसे समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, शीला का यह प्रयास विफल रहा. गौतम अपनी जिद पर आ गया था. दोनों के बीच काफी बहस हुई. इस दौरान देखते ही देखते गौतम आम के पेड़ पर शीला की साड़ी से अपने गले में फंदा लगाकर लटक गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. यह दृश्य देखकर शीला हैरान रह गई. उसके होश उड़ गए. वह दौड़कर अपने घर गई और हासिया लेकर फिर घटनास्थल पर पहुंची. उसने फंदे से अपना साड़ी काटकर हटाया और मृतक का मोबाइल और साड़ी का टुकड़ा ले जाकर कहीं छिपा दिया. घटना के दूसरे दिन आम गाली में शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस की एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची. साक्ष्य संकलन के दौरान घटनास्थल से पुलिस ने एक जांघिया बरामद किया. जिसके बाद घटना में किसी महिला के भी शामिल होने का शक था. प्रांरभिक पूछताछ में मृतक गौतम कुमार का उक्त महिला के साथ प्रेम संबंध की बात स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस अनुसंधान के दौरान उक्त आरोपित महिला से पूछताछ की गई. महिला ने घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार किया और पूरी घटना का राज खोला. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त साड़ी का टुकड़ा भी बरामद किया.

दो साल पहले शीला के संपर्क में आया था गौतम, ट्यूशन पढ़ाने के दौरान हुई दी मुलाकात

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित शीला ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. बताया कि बच्चे के ट्यूशन पढ़ाने के दौरान गौतम से जान पहचान हुई थी और एक दूसरे के संपर्क में आ गए. धीरे धीरे बातचीत का सिलसिला प्रेम संबंध में बदल गया. करीब चार माह पूर्व गौतम दिल्ली मजदूरी करने चला गया. इस दौरान शीला और गौतम के बीच मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी. बीते 21 अप्रैल को गौतम दिल्ली से अपने घर आया था. घटना के एक दिन पूर्व मृतक गौतम कुमार की पत्नी और गिरफ्तार महिला शीला कुमारी के बीच बात विवाद हुआ था. इस क्रम में यह बात सामने आया कि शीला और गौतम के बीच प्रेम संबंध है और गौतम के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई. शीला के पति विनोद राम हलुआई का काम करते है. घटना के दिन वह घर से बाहर थे. शीला ने अपने पति से भी घटना के बारे में नहीं बताया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version