‘पहले बिहार में GDP का मतलब था गुंडागर्दी …’, शांभवी चौधरी ने लालू यादव के कार्यकाल पर बोला हमला

Bihar: बिहार के समस्तीपुर सीट से सांसद शांभवी चौधरी ने संसद में इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में शामिल दलों का हाल आने वाले चुनावों और बुरा होने वाला है.

By Paritosh Shahi | February 10, 2025 9:06 PM
an image

Bihar: चिराग पासवान की पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी ने सोमवार को इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस साल के आखिर में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) विपक्षी गठबंधन के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. बिहार चुनाव के बाद यह गठबंधन डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगा.

जीडीपी का नया फुल फॉर्म बताया

शांभवी ने कहा कि पहले बिहार में GDP का मतलब था गुंडागर्दी, डकैती और पॉवरटी था. बिहार अब किसी भी हाल में जंगलराज के दौर में वापस नहीं जाना चाहता है. पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार आने वाले दिनों में देश में सबसे आगे बढ़ेगा.

कांग्रेस पर क्या बोलीं शांभवी चौधरी

शांभवी चौधरी ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि आर्यभट्ट ने शून्य की खोज की थी वो भी बिहार से ही थे और अब वही शून्य दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिला है. उन्होंने कहा कि बिहार का विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के ‘ताबूत में आखिरी कील’ साबित होगा. बता दें कि दिल्ली चुनाव में आप पार्टी के सभी बड़े नेता चुनाव हार गए. कांग्रेस लगातार तीसरी बार एक भी सीट नहीं जीत पाई और 27 साल बाद अब बीजेपी की दिल्ली में सरकार बनने जा रही है. इसे लेकर एनडीए के सभी दल कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं. बिहार में भी इसी साल चुनाव है और एनडीए इस माहौल को चुनाव तक बरकरार रखना चाहता है, ताकि अपने 225 सीट जीतने के लक्ष्य को पा सके.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दिल्ली तो बस एक झांकि है, बिहार अभी बाकी है- शांभवी चौधरी

शांभवी चौधरी ने दिल्ली चुनाव परिणाम पर कहा था कि दिल्ली तो बस एक झांकि है, बिहार अभी बाकी है. दिल्ली के बाद बिहार की बारी है. शांभवी चौधरी ने दिल्ली में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत पर खुशी का इजहार करते हुए कहा था कि यह कोई चौंकाने वाला नतीजा नहीं है, यह बिल्कुल साफ है कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ है.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी किसे बनायेंगे दिल्ली सीएम जीतन राम मांझी ने बता दिया, बोले- अगर बाहर से कोई…

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version