Love affair in Samastipur: प्रेमिका घर लौटी, प्रेमी सलाखों के पीछे

कथित रूप से अपहृत प्रेमिका को अदालत ने नाबालिग मानते हुए उसके परिवार के साथ रहने की अनुमति दे दी, जबकि उसके कथित प्रेमी को जेल की हवा खानी पड़ी.

By PREM KUMAR | April 21, 2025 10:53 PM
an image

Love affair in Samastipur:विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ, जब कथित रूप से अपहृत प्रेमिका को अदालत ने नाबालिग मानते हुए उसके परिवार के साथ रहने की अनुमति दे दी, जबकि उसके कथित प्रेमी को जेल की हवा खानी पड़ी.मामले की तहकीकात कर रहे विमल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 27 मार्च को लड़की के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें युवक को नामजद किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को बरामद कर लिया और न्यायालय के समक्ष पेश किया.

इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. एक तरफ जहां लड़की के परिवार वाले राहत की सांस ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ युवक के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लग गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और मामले की गहन छानबीन कर रही है. यह घटना प्रेम और कानून के टकराव का एक और उदाहरण बनकर सामने आई है, जिसमें एक नाबालिग लड़की को सुरक्षा मिली और उसके कथित प्रेमी को उसकी कथित गलती की सजा भुगतनी पड़ी.

सिरसी से लापता चार नाबालिग दिल्ली से बरामद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version