Samastipur News:एससी-एसटी वर्ग के लोगों के लिए विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में दें प्राथमिकता : बीडीओ

प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को एसी-एसटी टोले को विकास योजनाओं से आच्छादित करने के लिए अधिकारियों व कर्मियों की बैठक आयोजित हुई.

By PREM KUMAR | May 3, 2025 11:48 PM
an image

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को एसी-एसटी टोले को विकास योजनाओं से आच्छादित करने के लिए अधिकारियों व कर्मियों की बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने की. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि एसी-एसटी वर्ग के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. इसके लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही है.इस वर्ग के वैसे लोग, जिन्हें अबतक लाभकारी योजनाओं का किसी कारणवश लाभ नहीं मिल सका है, उन्हें चिन्हित व सूचीबद्ध करने की आवश्यकता है ताकि उन्हें भी ससमय लाभ मिल सके. इसके लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के बीच समन्वय स्थापित करने की जरूरत है. इस दौरान विकास मित्रों को विभिन्न पंचायतों में सर्वे कर ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया गया .ताकि एससी-एसटी वर्ग के लिए लगने वाले शिविर में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो सके.कुल 22 लाभकारी योजनाओं का सीधा लाभ इन वर्गों को देने के लिए सरकार के निर्देश के मुताबिक विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है. ताकि ऑन द स्पॉट समस्या का निदान किया जा सके. साथ ही वैसी नव विवाहिता जिनका ससुराल में राशन कार्ड में नाम दर्ज नहीं है, उन्हें नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया विकास मित्रों को दी गई. इस दौरान कार्य में कोताही बरतने वाले विकास मित्रों पर वरीय अधिकारियों के निर्देश के अनुसार कार्रवाई करने की बात कही गई.इस मौके पर बीपीआरओ अभिषेक कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार, बीसीएम राहुल सत्यार्थी, बीएओ कमलेश मिश्रा, पीओ मनोज कुमार, राम कुमार पासवान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version