Teacher”s chain snatched in Samastipur:समस्तीपुर: नगर थानाक्षेत्र के स्टेडियम मार्केट के समीप बुधवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक शिक्षिका के गले से सोने का चैन उडा लिया. घटना के बाद पीड़िता ने तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. करीब आघा घंटा बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जबकि, घटनास्थल से पुलिस थाना के बीच बस 100 मीटर का फासला है. जानकारी के अनुसार बुधवार शाम काशीपुर मोहल्ला के वार्ड 33 निवासी स्व राजेन्द्र झा की पत्नी शिक्षिका हीरा कुमारी एक परिचित महिला के साथ थानेश्वर स्थान मंदिर से पैदल स्टेडियम मार्केट पहुंची. वहां एक दुकान में कुछ जरूरत का सामान देखा और जैसे ही मार्केट के सामने पैदल सड़क पर निकले. पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने शिक्षिका के गले से सोने का चैन उडा लिया. पीडिता ने अपने परिजनों व स्थानीय पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें