Samastipur News:मंदिर में श्रद्धालुओं के गले से उडाया स्वर्ण आभूषण, पीड़ितों ने की शिकायत

शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर में पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताकर स्नेचरों ने आधा दर्जन महिला पुरुष श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन, मंगलसूत्र, जितिया व अन्य आभूषण उड़ा लिया.

By Ankur kumar | July 14, 2025 6:17 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर: शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर में पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताकर स्नेचरों ने आधा दर्जन महिला पुरुष श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन, मंगलसूत्र, जितिया व अन्य आभूषण उड़ा लिया. दिनभर सिलसिलेवार एक के बाद एक स्कैचिंग की घटनाएं होती रही. जबकि, मंदिर के अंदर और बाहर पुलिस पदाधिकारी व कर्मी तैनात थे. घटना के संबंध में पीड़ित श्रद्धालुओं ने नगर थाना में इसकी शिकायत की है. पीड़ित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक निवासी मिथिलेश कुमार की पत्नी प्रतिभा देवी ने बताया कि वह जलाभिषेक के लिए थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर पहुंचे. इस दौरान मंदिर परिसर में गले से सोने का मंगलसूत्र और चकती उड़ा लिया.

– पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था व चौकसी को धत्ता बताकर स्नेचरों ने आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को बनाया निशाना

वहीं वैशाली जिला के जंदाहा निवासी राजीव सहनी के पत्नी ममता देवी के गले से सोने का मंगल सूत्र और जीतिया, नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी दीपक कुमार सिंह के गले से करीब तीन लाख के सोने का चेन, सोनवर्षा चौक के पम्मी कुमारी के गले से सोने का चेन, बीरआरबी कालेज के पीछे आजाद नगर मुहल्ला के अनिल कुमार राय की पत्नी लक्ष्मी महतो के गले से 13 ग्राम के सोने का चेन और ढोलना उड़ा लिया. मंदिर परिसर में पुलिस-प्रशासन के तमाम सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर सिलसिलेवार बदमाशों ने घटनाओं को अंजाम दिया. इससे प्रतीत होता है कि या तो बदमाशों को पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नहीं है या पुलिस प्रशासन की चौकसी और घेराबंदी विफल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version