Samastipur: एक महीने पहले हुई थी शादी, आशिक के साथ हुई फरार

प्रखंड क्षेत्र में प्रेमी युगल के घर छोड़ने का सिलसिला जारी है.

By Ankur kumar | June 12, 2025 6:53 PM
feature

मोरवा . प्रखंड क्षेत्र में प्रेमी युगल के घर छोड़ने का सिलसिला जारी है. प्रखंड क्षेत्र में अब यह रोज की बात होती नजर आ रही है. किसी न किसी पंचायत से ऐसी घटनाएं रोज हो रही है. जिसमें प्रेमी युगल अपने परिवार को अलविदा कह बाहर का रुख अख्तियार कर रहे हैं. ताजा मामला हलई थाना क्षेत्र के ररियाही पंचायत का है. बताया जाता है कि बुधवार की रात एक नवविवाहित युवती बगल के ही एक युवक के साथ फरार हो गई. युवती की शादी महज एक महीने पहले ही हुई थी. शादी के कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद वह अपने मायके लौटी लेकिन आशिक के साथ उसका प्यार कम नहीं हुआ और सारे रिश्ते-नाते को ताक पर रखते हुए युवती ने घर छोड़ दिया. हालांकि घरवाले की मुस्तैदी की वजह से उसे अगले ही दिन बरामद कर लिया गया. युवक की पिटाई हुई. उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बताया जाता है कि इस घटना के बाद लोग यह सोचने पर मजबूर हो रहे हैं कि आखिर समाज किस दिशा में जा रहा है. जहां न रिश्तेदारी की परवाह है और न ही लोक-लज्जा का भय. सामाजिक बंधनों को तोड़ कर लोग ऐसी हरकत कर रहे हैं. बताते चलें कि गत एक महीना में ही प्रखंड क्षेत्र में प्रेमी युगल के भागने की 13 घटनाएं हो चुकी है. हलई थाना पुलिस को अब तक आठ मामले प्राप्त हो चुके हैं. लड़ुआ, बनवीरा, धर्मपुर बांदे, इंद्रवारा समेत अधिकांश पंचायत में ऐसी घटनाएं इस महीने ही घटित हुई है. जिसको लेकर लगातार यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर ऐसी घटनाओं पर लगाम कब लगेगा. पुलिस का कहना है कि कई मामलों में तो डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी लड़का-लड़की का सुराग नहीं मिला है. वहीं कई मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दोनों को बरामद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर चुकी है. इन्द्रवारा पंचायत से फरार हुए दो प्रेमी युगल का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version