Samastipur: भाजपा-जदयू सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आराेप

भाकपा-माले की बदलो सरकार-बदलो बिहार यात्रा बुधवार शाम को पूसा पहुंची. कई चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा हुई.

By RANJEET THAKUR | June 26, 2025 10:05 PM
an image

पूसा . भाकपा-माले की बदलो सरकार-बदलो बिहार यात्रा बुधवार शाम को पूसा पहुंची. कई चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा हुई. सबसे पहले पूसा बाजार के हाथी चौक के समीप सभा की गयी. फिर भूस्कौल चौक, गढ़िया चौक पर भी सभा हुई. वक्ताओं ने भाजपा-जदयू सरकार पर तीखा हमला किया. गुरुवार को शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ यात्रा की शुरुआत की गयी. अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की. संचालन जिला कमेटी सदस्य रौशन कुमार ने किया. यात्रा का नेतृत्व कर रहे भाकपा-माले के पूर्व विधायक सह केंद्रीय कमेटी सदस्य मनोज मंजिल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, मोदी का बिहार में खूब दौरा हो रहा है. नीतीश 20 साल से सत्ता में हैं, लेकिन अब जाकर पेंशन बढ़ाने की बात कर रहे हैं. चुनाव आया तो कह रहे हैं 11 सौ देंगे. उन्होंने कहा कि माले विधायक लगातार 3000 रुपये पेंशन देने की मांग सड़क से सदन तक करते रहे हैं. बुलडोजर की सरकार ने बिहार में गरीबी और बेरोजगारी का गड्ढा खोद दिया है. एमएलसी सह केंद्रीय कमेटी सदस्य शशि यादव ने नीतीश कुमार के महिला सशक्तीकरण को छल बताते हुए कहा कि राज्य में दलित- गरीब महिलाओं व बच्चियों पर हिंसा-बलात्कार की घटनाओं में अत्यधिक वृद्धि हुई है. भाकपा-माले की केंद्रीय कमेटी सदस्य मंजू प्रकाश ने कहा कि एनडीए महाराष्ट्र और हरियाणा में भले जीत गयी हो लेकिन बिहार में झारखंड की तरह रोक देगा. सभा को मिथिलांचल प्रभारी सह पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा,आइसा महासचिव प्रसेनजीत कुमार, खेग्रामस राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी, इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, राज्य कमेटी सदस्य शनिचरी देवी, वंदना सिंह,जितेन्द्र यादव, दरभंगा जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, समस्तीपुर जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, वारिसनगर विधानसभा के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी फूलबाबू सिंह, कल्याणपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रंजीत राम, जिला कमेटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह,ललन कुमार, जीवछ पासवान, उपेन्द्र राय, महेश कुमार, प्रखंड कमेटी सदस्य रविन्द्र सिंह, दिनेश राय, राजाराम सिंह,अखिलेश सिंह, जितेन्द्र राय, आरवाईए के प्रखंड सचिव मुकेश कुमार,राजीव कुमार, नीरज कुमार, चंदन कुमार, सत्येंद्र कुमार, सुरेश कुमार, प्रेम कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version