Samastipur News:गुड़िया बनी महमदपुर सकड़ा की सरपंच

ग्राम कचहरी महमदपुर सकडा के सरपंच पद को लेकर हुए उपचुनाव के मतगणना में गुड़िया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ललिता देवी को 950 मतों से पराजित कर विजयी घोषित की गई

By ABHAY KUMAR | July 11, 2025 6:29 PM
an image

Samastipur News:विभूतिपुर : ग्राम कचहरी महमदपुर सकडा के सरपंच पद को लेकर हुए उपचुनाव के मतगणना में गुड़िया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ललिता देवी को 950 मतों से पराजित कर विजयी घोषित की गई. एआरओ सह बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने बताया कि विजयी सरपंच गुड़िया कुमारी को 2022, ललिता देवी को 972, पूनम देवी को 878 एवं रेखा देवी को 161 मत मिला. दूसरी ओर पतैलिया ग्राम कचहरी के पंच उपचुनाव में अवधेश कुमार 96 मत से विजयी घोषित किये गये. विजेता को 212 जबकि पराजित देव कुमार को 116 मत मिला. मौके पर ऑब्जर्वर सह सहायक लेखा पदाधिकारी दरभंगा इमामुद्दीन अहमद कादरी, तकनीकी सहायक मिन्नतुल्लाह आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version