रोसड़ा . अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ में दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन हवन यज्ञ के साथ भंडारा का आयोजन किया गया. हवन-पूजन आदित्य नाथ, परिवाजक द्वय प्रमोद कुमार सिंह एवं कृष्ण कुमार द्वारा कराया गया. मंदिर में दान प्राप्त करने का दायित्व कोषाध्यक्ष आनंद बजाज, मामराज अग्रवाल कर रहे थे. मुख्य ट्रस्टी अरविन्द प्रसाद, शिव कुमार पोद्दार, ट्रस्टी मीरा पोद्दार, राज कुमारी चौरसिया, दिलीप राय, दीक्षा संस्कार कृष्ण मोहन द्वारा किया गया. गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए आदित्य नाथ झा ने कहा कि महर्षि वेदव्यास के जन्मदिन के अवसर पर आज के दिन सनातन संस्कृति से जुड़े हुए श्रद्धालु अपने गुरु की पूजा समर्पित करते हैं. भारतीय संस्कृति में ज्ञान दाता का महत्व अध्यात्म की शिक्षा के प्रथम पूजक स्वरूप किया जाता है. परम पूज्य गुरूदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ श्रीराम शर्मा आचार्य ने हर वर्ग के लिए गायत्री मंत्र सुलभ कराया. नर-नारी और बिना जाति-वर्ण व्यवस्था के अंतर को समाप्त कर सामूहिक पूजा-यज्ञ हवन की शुरुआत की. आज के दिन गायत्री परिवार से जुड़े हुए परिजनों द्वारा पूज्य गुरुदेव को यज्ञ-हवन-पूजन और निधि समर्पण कर श्रद्धा अर्पित करते हैं. मौके पर रामाश्रय भास्कर, रितु देवी, नितेश कुमार सर्राफ, सतीश वर्णवाल, अजीत कुमार वर्मा, प्रीति वर्णवाल, मनीष, आशीष, संजय वूवना आदि श्रद्धालु उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें