MDM Scheme in Samastipur:एमडीएम योजना के संचालन से मुक्त होंगे प्रधानाध्यापक
विद्यालयों में एमडीएम संचालन की जिम्मेवारी बदलने का निर्णय शिक्षा विभाग द्वारा लेने के बाद भी शिक्षकों में आक्रोश है.
By PREM KUMAR | May 4, 2025 10:55 PM
MDM Scheme in Samastipur:समस्तीपुर : विद्यालयों में एमडीएम संचालन की जिम्मेवारी बदलने का निर्णय शिक्षा विभाग द्वारा लेने के बाद भी शिक्षकों में आक्रोश है. शिक्षा विभाग ने सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन के लिए एचएम अथवा प्रधान शिक्षक के स्थान पर किसी अन्य शिक्षक को जिम्मेवारी सौंपने का निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में डीईओ व एमडीएम डीपीओ को पत्र भेजा है.
पायलट प्रोजेक्ट : सरायरंजन प्रखंड के 154 विद्यालय में 13 मई से 13 जून तक होगा लागू
बेहतर शिक्षा के लिए एचएम और शिक्षकों को लेनी होगी जिम्मेवारी
– एमडीएम योजना के संचालन की जिम्मेवारी उसी विद्यालय के एक शिक्षक मिलेगी
विभाग द्वारा जारी किए गए पाठ टीका पर चर्चा के लिए विद्यालय की शैक्षणिक अवधि समाप्त होने के बाद शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के बीच करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें अगले दिन होने वाली पढ़ाई पर आधारित चर्चा करनी है. जिससे छात्रों को नियमित रूप से समय सारणी के अनुरूप पढ़ाया जा सके. इसकी निगरानी करने की जिम्मेवारी एचएम को दी गयी है. स्कूलों में जांच के दौरान ऐसा देखा गया है कि विद्यालयों में समय सारणी के अनुरूप एवं पाठ टीका के अनुसार विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था का संधारण नहीं हो रहा है. साथ ही छात्रों को जिस सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करना है उसको ध्यान में नहीं रखा जा रहा है. जिसके चलते छात्रों को विषय मे पकड़ नही हो रही है. इन्ही कारणों को देखने के बाद विभाग ने संज्ञान लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .