Samastipur News:डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है. इसके संक्रमण को रोकने की कवायद चल रही है.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | July 22, 2025 6:49 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है. इसके संक्रमण को रोकने की कवायद चल रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फॉगिंग करायी जा रहा है. वहीं डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य कर्मियों की मॉक ड्रिल भी करायी गयी है. सदर अस्पताल व सभी अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिये पांच-पांच बेड की व्यवस्था की गयी है. वहीं सभी सीएचसी में दो-दो बेड डेंगू मरीजों के लिये सुरक्षित किये गये है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने बताया कि फिलवक्त डेंगू के एक भी मरीज नहीं आया है. सदर अस्पताल परिसर पिकू वार्ड के नीचे डेंगू मरीजों के लिये बेड की व्यवस्था की गयी है. डेंगू को लेकर सभी तैयारियां विभागीय निर्देश के आलोक में की गयी है. जरूरी दवायें भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. जांच किट भी उपलब्ध है.

– सदर अस्पताल व अनुमंडलीय अस्पतालों में पांच-पांच बेड डेंगू मरीजों के सुरक्षित

इसके लक्षण

बचाव के उपाय

वर्जन

डॉ. संजय कुमार चौधरी, सिविल सर्जन, समस्तीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version