Samastipur News:समस्तीपुर : डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है. इसके संक्रमण को रोकने की कवायद चल रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फॉगिंग करायी जा रहा है. वहीं डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य कर्मियों की मॉक ड्रिल भी करायी गयी है. सदर अस्पताल व सभी अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिये पांच-पांच बेड की व्यवस्था की गयी है. वहीं सभी सीएचसी में दो-दो बेड डेंगू मरीजों के लिये सुरक्षित किये गये है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने बताया कि फिलवक्त डेंगू के एक भी मरीज नहीं आया है. सदर अस्पताल परिसर पिकू वार्ड के नीचे डेंगू मरीजों के लिये बेड की व्यवस्था की गयी है. डेंगू को लेकर सभी तैयारियां विभागीय निर्देश के आलोक में की गयी है. जरूरी दवायें भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. जांच किट भी उपलब्ध है.
संबंधित खबर
और खबरें