Samastipur News:बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को सजग रहें स्वास्थ्य कर्मी : विधायक

सरकार खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

By Ankur kumar | July 16, 2025 7:08 PM
an image

Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : सरकार खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. किंतु सरकार प्रायोजित लाभप्रद योजनाओं को शत-प्रतिशत आच्छादित करने में कतिपय स्वास्थ्य कर्मियों की कार्य शैली में लापरवाही के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जो नियमानुकूल नहीं है. यह बातें बुधवार को सीएचसी का निरीक्षण करते हुए विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही. इस दौरान उन्होंने मरीजों से उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. साथ ही दवा स्टॉक व उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये. कर्मियों को समय से ओपीडी सेवा का संचालन व अन्य प्रदत्त सुविधाओं का लाभ समर्पित भाव से आमजन के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. कहा कि सरकार की ओर से जिन उद्देश्यों के लिए स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की गई है ताकि उसे मूर्त रूप देने में मदद मिल सके. साथ ही आमजन को सेवा देने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम कार्यरत हैं उन्हें निर्धारित समयावधि में हर हाल में ड्यूटी पर तैनात रहने की हिदायत दी गई. इस क्रम में प्रभारी चिकित्सा डॉ. बीरेंद्र कुमार को आमजन से मिली शिकायत के आधार पर प्रसव कक्ष में तैनात एएनएम के कार्य पर सतत निगरानी रखने व अस्पताल में उपलब्ध दवाओं को हरहाल में गरीब-गुरबों को वितरण करने का निर्देश दिया. अस्पताल परिसर में किसी भी कीमत पर बिचौलिए को प्रवेश नहीं करने की सख्त हिदायत दी. ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version