Samastipur News:मायके वालों ने दर्ज करायी पिटाई के बाद जिंदा जलाने की प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के उजान गांव में दहेज की भूख ने एक बार फिर एक नवविवाहिता की जान ले ली. 22 वर्षीय नेहा कुमारी को ससुरालवालों ने पहले बेरहमी से पीटा. फिर जिंदा जला दिया.

By Ankur kumar | May 26, 2025 7:12 PM
an image

Samastipur News: बिथान : थाना क्षेत्र के उजान गांव में दहेज की भूख ने एक बार फिर एक नवविवाहिता की जान ले ली. 22 वर्षीय नेहा कुमारी को ससुरालवालों ने पहले बेरहमी से पीटा. फिर जिंदा जला दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतका की पहचान दरभंगा जिले के तिलकेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के सुघराई गांव निवासी बजरंगी मुखिया की पुत्री नेहा के रूप में हुई है. नेहा की शादी डेढ़ वर्ष पहले उजान गांव निवासी गरभू मुखिया के पुत्र मदन मुखिया के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी. विवाह में मायके पक्ष ने मोटरसाइकिल, दो लाख रुपये नगद, दो भर सोना, 160 भर चांदी, पलंग सहित कई घरेलू सामान दिये थे. लेकिन दहेज की लालच यहीं खत्म नहीं हुई. शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुरालवालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी. नेहा की मां जानकी देवी के अनुसार, बकाया रकम नहीं देने पर नेहा को प्रतिदिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. प्रताड़ना से तंग आकर नेहा मायके लौट आई थी. ससुराल जाने से मना कर रही थी. लेकिन घटना से दो दिन पहले उसके पति और ससुर ने जबरन उसे उजान ले गये. मां का आरोप है कि यह पूरी तरह सुनियोजित साजिश थी. शनिवार की देर शाम ससुरालवालों ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी. नेहा को पहले बेरहमी से पीटकर अधमरा किया गया. फिर आग के हवाले कर दिया गया. मायके वालों को नेहा की तबीयत खराब होने की सूचना दी गई. लेकिन ससुरालवालों ने उन्हें मिलने नहीं दिया. बीमारी का बहाना बनाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सुनियोजित हत्या थी. सूचना पर बिथान थाने पुलिस मौके पर पहुंची. जांच शुरू की. एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. लेकिन लाश अभी तक बरामद नहीं हुआ है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि मृतका की मां के बयान के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है. परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version