Samastipur News: रोसड़ा : बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से कृषि वानिकी योजना के तहत वृक्षारोपण के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से रहुआ पंचायत के भजनपट्टी ढाव नदी किनारे किसानों के लिए सम्मान सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया बैजनाथ शर्मा ने की. कार्यक्रम में वृक्षारोपण के लिए किसानों एवं आम लोगों को प्रेरित किया गया. क्षेत्र रेंजर राजेश राम ने सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. कहा कि कृषि वानकी योजना के तहत पौधा लगाने के लिए सरकार 10 रुपये प्रति पौधा जमा कराती हैं. तीन साल बाद 70 रुपये प्रति पौधा के हिसाब से किसानों को प्रोत्साहन राशि बैंक खाते में भेज देती है. किसान श्री से सम्मानित पूर्व आत्मा अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने सफेदा के पौधा लगाने से लाभ की जानकारी किसानों को दी. पौधा लगाने के लिए तन,मन,धन से लगातार सहयोग करने वाले लोगों को अंगवस्त्र एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. इसमें प्रो बैद्यनाथ प्रसाद, संजय प्रसाद, राम बहादुर सिंह, मणिकांत सिंह, तृप्ति नारायण सिंह, विजय कुमार, मनोज चौधरी, विजय भगत आदि थे. संचालन पूर्व आत्मा सदस्य मनोज कुमार ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कला संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी, वनों के क्षेत्र प्राधिकारी राजेश राम, विभूतिपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख रुपांजलि कुमारी, मुखिया बैजनाथ शर्मा, पंसस शेलेंद्र कुमार, उपमुखिया अमित कुमार ने संयुक्त रूप से पौधा लगाकर किया. मौके पर सुनील कुमार, अनिल कुमार पूर्वे, गांगो महतो, मंटुन दास, रिंकू देवी, विजय कुमार, परशुराम कुमार, पवन कुमार, मंजू देवी, वीरेंद्र कुमार बैठा, विंदेश्वर दास, संजीव कुमार, शंकर शर्मा, सीता कुमारी, सीताराम राय आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें