Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड व इसके आसपास के प्रखंडों के लिये एक बहुत ही बड़ी सौगात जल्द मिलने की आसार जगी है. वर्षों से सुदृढ बिजली व्यवस्था को तरस रही इस प्रखंड में अब 24 घंटे बिजली मिलने की गारंटी मिलने वाली है. इसी कड़ी में शनिवार को पटना से आये बिजली विभाग की तकनीकी टीम ने मौजूद जिला प्रशासन की टीम के साथ प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर अवस्थित रोहुआ पूर्वी पंचायत के चौर का मुआयना किया. मुआयने के दौरान रोहुआ पूर्वी पंचायत निवासी सह डेउढ़ी परिवार से ताल्लुक रखने वाले रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ रवि बाबू के जमीन का सर्वेक्षण किया. इस संदर्भ में विभाग के तकनीकी टीम ने बताया कि जमीन के साथ-साथ रास्ते का सर्वे किया गया गया है. पावर ग्रिड के लिये अधिकतम आठ एकड़ जमीन की आवश्यकता है जो उक्त स्थल पर वर्तमान में पाया गया है. बताया कि सभी जमीन व जमीन पर आने के लिये रास्ते के वास्ते जमीन को न्यूनतम 10 वर्षों के लिये लीज पर ली जाएगी. बताया कि पावर ग्रिड बनाने के लिये उक्त स्थल का चयन कर लिया गया है. इसकी रिपोर्ट सम्बंधित मंत्रालय को भेजी जाएगी. साथ ही विभाग द्वारा इसके लिये भू – स्वामी से जल्द ही जमीन एग्रीमेंट का कार्य कर संबंधित मंत्रालय द्वारा इसकी निविदा निकाली जा सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें