Samastipur News:ताजपुर : प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर दिघरुआ पंचायत के स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकफातमा में नव निर्मित कमरा का उद्घाटन विधायक रणविजय साहू ने किया. उद्घाटन समारोह के बाद उन्होंने स्कूल के शिक्षकों के साथ बैठक कर शिक्षा से संबंधित समस्या पर विचार किया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर प्रधानाध्यापक मो. परवेज अख्तर महबूबी, प्रखंड अध्यक्ष नूर आलम, मुखिया बृज नन्दन राम, पंचायत अध्यक्ष विकास राय, अनिल राय, राहुल राय, मो. मुजफर आलम, राजीव कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें