Samastipur news:अमन राज में जेइइ मेन में 99.75 पर्सेंटाइल लाकर बढ़ाया जिले का मान

महेन्द्र कुमार व स्वर्गीय सरिता कुमारी के पुत्र अमन राज ने जेईई मेन में 99.75 परसेंटाइल लाकर जिले का मान बढ़ाया है

By PREM KUMAR | April 19, 2025 10:45 PM
an image

Samastipur news:समस्तीपुर : शहर के पेपरमिल मोहल्ला निवासी महेन्द्र कुमार व स्वर्गीय सरिता कुमारी के पुत्र अमन राज ने जेईई मेन में 99.75 परसेंटाइल लाकर जिले का मान बढ़ाया है. वह 10 वीं की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से किया था. वहीं प्लट टू जेपी सेन्ट्रल स्कूल से किया था. 12 वीं कक्षा में ही उसकी मां की मौत बाइक से गिरने से से हो गयी थी. उसकी मां डीएवी पब्लिक स्कूल, समस्तीपुर में शिक्षिका थी. मां की माैत के बाद वह टूट चुका था, लेकिन मां के सपनों को पूरा करने के लिये खुद को संभाला और कड़ी मेहनत व लगन से अपने लक्ष्य को पाने में जुट गया. उसने जेईई मेन में 99.75 परसेंटाइल लाकर शानदार सफलता हासिल की है. अमन फिलवक्त एडवांस की तैयारी में जुटा है. वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है. बताता है कि सफलता के लिये अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ति तरह समर्पित होना जरूरी है. एकनिष्ट भाव से कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल की जा सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version