Samastipur News:उजियारपुर : देश के गरीबों की आर्थिक मजबूती देने के साथ युवाओं और महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें स्वावलंबी और सशक्त बनाने की काम पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में बड़ी तीव्रता से की जा रही है. सभी लोगों को पक्का का मकान, पेयजल, बिजली के अलावा जरुरतों की सभी साधन को आसान बनाया जा रहा है. यह बात प्रखंड के रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण चौपाल में जन-संवाद करते हुए कही. पंचन सहनी की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा नेता कमलकांत राय ने कहा कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सत्ता में आई तब से देश में गरीबों, किसानों और मजदूरों को उनका हक मिलना शुरू हो गया. घर-घर गैस, बिजली, पानी पहुंचने लगा. चिकित्सा और शिक्षा सुदृढ़ होने लगी. उपेक्षित लोगों को सम्मान मिलना चालू हो गया. उन्होंने अगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए लोगों से गोलबंद होने की अपील की. मौके पर गजाधर सहनी, बच्चा सहनी, रिंकू राय, गणेश सहनी, दिनेश राय, यासिका देवी, सिकंदर झा, मुकुल सिंह, मनोज पांडेय, मदन पांडेय आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें