
कल्याणपुर : बिरसिंहपुर स्थित संत पाल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को साइंस एक्जीबिशन और एक्सटेंशन लेक्चर के साथ-साथ हाउस आधारित टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग कंपटीशन भी हुआ. कार्यक्रम में बीएड व डीएलएड के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम खोजों को प्रोत्साहित करने व छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरूक और प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. उद्घाटन प्राचार्या डॉ रोली द्विवेदी सह अतिथि द्वय ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि डॉ सुरेंद्र प्रसाद और विशिष्ट अतिथि डीएसडब्ल्यू भोला चौरसिया रहे. प्राचार्या ने उक्त कार्यक्रम में विकसित भारत के निर्माण में विज्ञान और तकनीक की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि भारत बहुत तेजी के साथ विकसित भारत बन रहा है. सूचना और प्रौद्योगिकी का विकास एक नये भारत का निर्माण करेगा. मुख्य अतिथि द्वय ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों और युवाओं के लिए महत्व को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में बताया और यह कहा कि छात्रों में वैज्ञानिक चिंतन का विकास होना ही चाहिए, उक्त कार्यक्रम के लोकप्रिय प्रदर्शनों में स्मार्ट सिटी, मोडलाइजेशन इन एग्रीकल्चर, डाइजेस्टर अलर्ट, वर्किंग सोलर सिस्टम, ऑप्टिकल इल्यूजन, इंस्टेंट एक्स-रे, इकोफ्रेंडली वर्किंग सिस्टम, इंडस्ट्रियल एरिया और लेजर शो शामिल रहे. इस आयोजन ने छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया. विज्ञान शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु ने इस आयोजन के दौरान कई गतिविधियों का आयोजन किया. जिनमें क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, विज्ञान के महत्वपूर्ण पक्षों पर पीपीटी प्रस्तुत किया गया. अजय कुमार, अमित कुमार, आशीष और राजनन्दनी अपने प्रदर्श के बारे बताया. संचालन असिप्रो नीतीश सिंह और राजनन्दनी ने किया. तकनीकी सहायता नन्दकिशोर कुमार और संगीतमय प्रस्तुति रोहित का रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है