Home झारखण्ड पश्चिमी सिंहभूम West Singhbhum News : सीनी : बंद घर में चोरी, कीमती सामान ले गये चोर

West Singhbhum News : सीनी : बंद घर में चोरी, कीमती सामान ले गये चोर

0
West Singhbhum News : सीनी : बंद घर में चोरी, कीमती सामान ले गये चोर

चक्रधरपुर. सीनी के आंबेडकर नगर स्थित बंद घर में गुरुवार रात चोरों ने कीमती सामानों की चोरी कर ली. घर मालकिन सुनीता रजक दिल्ली गयी हैं. सीनी पुलिस चौकी के सहायक निरीक्षण हरेकृष्णा महतो सदल बल के साथ घर का जायजा लिया. यह आवास स्व अमर रजक का है. उनकी पत्नी सुनीता रजक दिल्ली गयी हैं. पुलिस उनका दिल्ली से लौटने का इंतजार कर रही है. बताया जाता है कि दिल्ली जाने पर सुनीता ने घर की चाबी सोनू शर्मा को देखरेख के लिए दी थी. सोनू टेंट हाउस में काम करता है. घटना की रात में वह घर में ताला लगाकर टेंट हाउस के काम के सिलसिले में बाहर गया था. इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने दीवार से कूदकर घर में घूस गया. कीमती सामानों की चोरी कर फरार हो गया. सीनी में लगातार चोरी की घटना घट रही है. यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version