मोरवा (समस्तीपुर): प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अरुण कुमार निराला ने इंद्रवारा स्थित राजकीय मेला केवल स्थान का गहन निरीक्षण किया. यह निरीक्षण आगामी मेले के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया. इस दौरान बीडीओ ने मेला परिसर में पेयजल, शौचालय, रैंप, पार्किंग, बिजली आपूर्ति और अन्य आवश्यक सुविधाओं की विस्तृत छानबीन की.निरीक्षण के दौरान बीडीओ अरुण कुमार निराला ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों के कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है. विशेष रूप से शौचालय, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
संबंधित खबर
और खबरें