Samastipur News:डीडीसी ने तीसरी बार की रोहुआ पूर्वी पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच

प्रखंड के रोहुआ पूर्वी पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच उच्च न्यायालय के आदेश पर सोमवार को नव नियुक्त उपविकास आयुक्त शैलजा पांडेय ने की.

By Ankur kumar | May 26, 2025 5:46 PM
an image

Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड के रोहुआ पूर्वी पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच उच्च न्यायालय के आदेश पर सोमवार को नव नियुक्त उपविकास आयुक्त शैलजा पांडेय ने की. डीडीसी श्रीमती पांडेय ने बताया कि उच्च न्यायालय अंतर्गत सीडब्लूजेसी के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी के द्वारा रोहुआ पूर्वी पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच हेतु जांच टीम गठित की गई थी. इसके आलोक में. इनके नेतृत्व में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा अविनाश कुमार व कार्यक्रम अभियंता मनरेगा अवध विहारी सिंह को रखा गया है. जांच के दौरान विभिन्न जगहों पर किये गये वृक्षारोपण, आधा दर्जन सीढ़ी घाट, जीविका भवन, पीसीसी सड़क, नाला उड़ाही आदि का स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष की गयी है. साथ ही जिला परिषद मद से निर्मित रोहुआ पश्चिमी पंचायत अंतर्गत खानपुर गांव स्थित तालाब व धनहर पंचायत के जोरी मईन किनारे बने छठ सीढ़ी घाट का भी निरीक्षण किया गया है. इन्होंने बताया कि मनरेगा पीओ व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं. साथ ही रोहुआ पूर्वी पंचायत में की गई जांच की रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से उच्च न्यायालय को समर्पित की जायेगी. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रणधीर कुमार, प्रभारी कनीय अभियंता एहतराम करीमी, पीआरएस फजलू रहमान, कार्यालय सहायक सरोज कुमार, मुखिया अरमान पांडेय, लेबर हेड दिलीप कुमार राय सहित पिंटू यादव, संजय सहनी आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे. बताते चलें कि करीब डेढ़ वर्ष पहले पूर्व प्रखंड उपप्रमुख सह माले नेता विमल पासवान ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर रोहुआ पूर्वी पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. इसी आलोक में जिलाधिकारी द्वारा डीडीसी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई थी. जिस आलोक में विगत 26 अप्रैल व 14 मई को भी तत्कालीन डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी के नेतृत्व में जांच की गई थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version