Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलने को किया प्रेरित

Samastipur News:भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलने को किया प्रेरित

0
Samastipur News:भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलने को किया प्रेरित

Samastipur News:दलसिंहसराय : प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को वैशाख पूर्णिमा पर शिशु शिक्षा संस्थान महथी में बुद्धम शरणम सेवा संस्थान कुसुम ब्रह्मांड के संयुक्त तत्वाधान में बुद्ध जयंती मनायी गयी. प्राचार्य अमरजीत कुमार ने शुभारंभ किया. अध्यक्षता रामलगन सिंह ने की. संचालन मिथिलेश कुमार ने किया. बुद्ध मंत्र पाठ सानू चौधरी ने किया. मुख्य वक्ता विजय सिंह ने भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलने को लेकर प्रेरित किया. वहीं उदय प्रकाश सिन्हा, विजय सिंह, संजीत कुमार, राजू चौधरी, रविंद्र कुमार, आरती सिंह, सुरेंद्र दास, अमरजीत कुमार, उदय प्रकाश आदि ने भगवान बुद्ध के बारे में बताते हुए वर्तमान समय में उनके द्वारा सिखाये ज्ञान को ग्रहण करने की बात कही. संस्थान के संचालक उदय प्रकाश सिंह ने क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. इसमें मानवी कुमारी, प्रीति कुमारी, राज कुमार, आयुष कुमार राय सहित 15 विजेता बच्चों को पुरस्कार किया गया. धन्यवाद ज्ञापन अमरजीत कुमार ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version