चैनपुर. चैनपुर थाना की छिछवानी पंचायत स्थित लंगड़ा मोड़ निवासी कहरू ग्वाला के छह बकरी लूटने वाले छह अभियुक्तों को चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसमें अभियुक्त इबार खान (20), समीर खान (25), साहिल खान (20), आसीन खान (20), सद्दाम खान (29) व रमजान मियां (20) शामिल हैं. बताते चलें कि कहरू ग्वाला के घर से शनिवार की रात लगभग 8.30 बजे अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने अकेले रह रहे वृद्ध दंपती के घर में घुस कर अपने आप को नक्सली संगठन का बताते हुए घर से छह बकरी उठा ले गये थे. इसके बाद कहरू ग्वाला ने चैनपुर थाना में आवेदन दिया. एसडीपीओ के निर्देश पर छापेमारी कर उपरोक्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया व सभी छह बकरी को बरामद किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें