Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:एनएच-122 बी की अधिग्रहित भूमि की मापी में अनियमितता के विरोध में रोड जाम

Samastipur News:एनएच-122 बी की अधिग्रहित भूमि की मापी में अनियमितता के विरोध में रोड जाम

0
Samastipur News:एनएच-122 बी की अधिग्रहित भूमि की मापी में अनियमितता के विरोध में रोड जाम

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के महमदपुर में एनएच 122 बी निर्माण को लेकर अधिग्रहित भूमि की मापी में अनियमितता के विरोध में पीड़ित परिवार ने बुधवार को रोड जाम कर दिया. इससे करीब पांच घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा. सीओ बृजेश कुमार द्विवेदी व थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद के आश्वासन पर जाम समाप्त किया गया. अपने परिजनों के साथ रोड जाम कर धरना पर बैठे रामनाथ साह ने आरोप लगाया कि स्थानीय अंचल प्रशासन व निर्माण कंपनी के संवेदक के कर्मियों की मनमानी के कारण सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि की मापी में लगातार अनियमितता बरती जा रही है. रसूखदार लोगों के हक में फैसले लिए जा रहे हैं. गरीबों को परेशान किया जा रहा है. कहा कि निर्माणाधीन सड़क के लिए पूरब और पश्चिम चार-चार फुट जमीन अधिग्रहित करने की सूचना मिली थी. उनके पास सड़क किनारे 15 धुर जमीन है. पहले 4 फुट जमीन अधिग्रहित की गई. जिसका मुआवजा अब तक नहीं मिला है. अधिकारियों एवं कर्मियों की मिलीभगत से जैसे तैसे प्रकार से मापी कराकर जमीन जबरन ली जा रही है. इससे रहने के लिए बहुत कम जमीन मेरे पास बच रही है. पहले निर्माणाधीन सड़क के दोनों ओर से बराबर जमीन ली गई थी. बाद में पैरवी के बल पर रसूखदार की जमीन को छोड़कर दूसरी ओर से ज्यादा जमीन ली जाने लगी. जब उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई तो उनके भी आदेश को लीपापोती कर भूमि मापी में मनमानी की जा रही है. छह महीने से इस मसले को लगातार अनदेखी की जा रही है. कहा कि जब तक बड़े अधिकारी जांच कर न्याय नहीं देंगे, तब तक अनशन जारी रहेगा. सीओ ब्रजेश द्विवेदी ने बताया कि 29 अप्रैल को जमीन की मापी कराई गई थी, लेकिन भू स्वामी ने उसे नहीं माना. अगर किसी को दिक्कत है तो सक्षम प्राधिकार के पास जाना चाहिए था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version